Mausami

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रहीं मौसमी चटर्जी की। डायरेक्टर मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान (1974) में मौसमी का रेप सरवाइवर तुलसी का रोल काफी फेमस हुआ था। मौसमी को इस फिल्म के लिए 1974 में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल भी मिला था। इस फिल्म का रेप सीन शूट करते वक़्त मौसमी को कितनी दिक्कत हुई थी ये खुद मौसमी ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया।

Mausami

एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी 69 साल की हो गई हैं।

Mausami

हिंदी सिनेमा के सबसे डिस्टर्बिंग सीन्स में एक है इस फिल्म का रेप सीन। खास बात यह थी कि मौसमी ने प्रेग्नेंसी के दौरान ये सीन शूट किया था। मौसमी ने 2015 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सीन में विलेन को मेरा ब्लाउज खींचते दिखाया गया। मुझे चिंता थी कि यह सीन कैसे शूट होगा। उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी।

Mausami
इस सीन के लिए मैंने दो ब्लाउज पहने थे और विलेन ने ऊपर वाला ब्लाउज खींचा था। शूटिंग के दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिर गया। वे पसीने से तर थीं और हर चीज चिपक जा रही थी। मुंह में आटा जाने के कारण उन्हें खूब उलटियां हुई थी।

यही नहीं सीन के शूटिंग के वक्त मौसमी के बाल काफी लंबे थे। शूटिंग के बाद रात में 10.30 बजे वे घर पहुंचीं और बालों से आटा निकालते-निकालते उन्हें रात के 2 बज गए।

मौसमी ने ये भी बताया कि शूटिंग के दौरान नीचे गिरने से उन्हें ब्लीडिंग होने लगी थी। उन्हेंअस्पताल ले जाया गया। मुश्किलों से बच्चे की जान बच पायी।

Mausami

हालांकि इसके बावजूद प्रोड्यूसर ने सेट में रिपोर्ट करने के लिए कहा। इस सिचुएशन में रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और विनोद मेहरा ने उनकी काफी मदद की थी।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की थी। उनकी दो बेटियां- पायल और मेघा हैं। मौसमी का जन्म कलकत्ता में हुआ था। उन्होंने 1967 में आई फिल्म बालिका वधु से डेब्यू किया था। वह आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू में नजर आयीं थीं।