Bihar TET BETET

Bihar School Education Board (BSEB) ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं 2018 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू कर दी है। साल 2018 में 12वीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक तीनों स्ट्रीम्स और वोकेशनल कोर्सेज के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किए गए हैं। अनुमान के मुताबिक इस साल 12,56,507 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे।

बिहार BSEB ने 28 मार्च को साल 2018 में होने वाली क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया था।

बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक मैट्रिक परीक्षाएं फरवरी 21 से 28 फरवरी और 12वीं परीक्षाएं 7 फरवरी से 19 फरवरी 2018 तक आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा का कैलेंडर जल्दी जारी किया गया है, ताकि छात्रों के पास तैयारी का पर्याप्त समय हो।

ऐसे डाउनलोड करें रजिस्ट्रेशन फॉर्म-

– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

– लिंक पर क्ल‍िक करें।

– एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

– सभी जरूरी डिटेल्स भरें।