देहरादून, 30 जून 2021

चार धाम की यात्रा पर हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई पाबंदी के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दावा किया है कि यात्रा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये गए है और उत्तराखंड राज्य के लिहाज से यह यात्रा जरूरी है।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को चार धाम की यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे और कहा था कि चार धाम की यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी, लेकिन हाई कोर्ट ने चार धाम की यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगा दी। इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को अग्रिम आदेश तक इस यात्रा को स्थगित कर दिया था। हाई कोर्ट में इस मामले पर 7 जुलाई को दोबारा सुनवाई होनी है।