hockey

भारतीय हॉकी टीम को नया प्रायोजक मिल गया है. ओडिशा सरकार अगले पांच साल के लिए सीनियर राष्ट्रीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों को प्रायोजित करेगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को हॉकी इंडिया (HI) के साथ हुए इस करार का एलान किया.

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इस साल 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इस मौके पर राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, ‘हम इस साझेदारी से काफी खुश हैं. ओडिशा सरकार अगले पांच साल तक भारत की पुरुष और महिला टीमों को प्रायोजित करेगी, मैं आप सभी का विश्व कप के लिए स्वागत करता हूं.’

इस मौके पर टीम की नई जर्सी भी जारी की गई, जिस पर ओडिशा सरकार का नया लोगो है. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) और भारतीय ओलंपिक संघ (IO) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा भी मौजूद थे.

इनके अलावा इस समारोह में भारत की पुरुष और महिलाओं की हॉकी टीमें और भारतीय हॉकी की मशहूर हस्तियां- दिलीप तिर्की, धनराज पिल्लै और विरेन रसकिन्हा भी शामिए हुए.

सीएम नवीन ने कहा कि ओडिशा में हॉकी एक खेल से ज्यादा है, यह जीवनशैली है. खासकर हमारे आदिवासी क्षेत्रों में जहां बच्चे हॉकी स्टिक से चलना सीखते हैं, इसीलिए ओडिशा ने भारत की सर्वश्रेष्ठ हॉकी प्रतिभाएं पेश की हैं. यह पहली बार हो रहा है कि एक राज्य सरकार न सिर्फ अपनी सीमा के अंदर एक खेल को बढ़ावा देगी बल्कि भारतीय हॉकी टीम को सहायता देगी और मेनटॉर करेगी. यह देश को ओडिशा का उपहार है.