Jammu Kashmir

पाकिस्तानी सेना ने फिर एक वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने दावा किया है कि सीजफायर उल्लंघन की अपनी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के बंकरों को तबाह करते हुए पांच जवानों को मारने का दावा किया है। लेकिन भारतीय सेना ने उसके इस वीडियो को झूठा करार दिया है।

पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मेजर जनरल आसीफ गफूर ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो डाला है। वीडियो में दावा किया है कि भारतीय सेना की गोलीबारी का जवाब देते हुए पाक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को ध्वस्त कर दिया। आसीफ गफूर ने साथ ही कहा कि नियंत्रण रेखा से सटे तत्ता पानी में संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में किए गए हमले में भारतीय सेना के 5 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी ने ऐसे ही हमले का ‘झूठा’ वीडियो जारी किया था। पाकिस्तानी सेना के इस ट्विटर हैंडल से 13 मई को जारी किए गए वीडियो में भारतीय चौकियों को ध्वस्त होते दिखाया था। वहीं भारतीय सेना ने इस वीडियो को फर्जी बताया था। सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा था कि भारतीय आर्मी ने अपने यहां मजबूत बंकर्स बना रखे हैं, ना कि पत्थरों को जोड़ा है।