मुंबई : &टीवी के पॉपुलर सीरियल भाभीजी घर पर हैं की अनीता भाभी रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस अवतार में नज़र आती हैं फिर चाहे कोई पार्टी हो या फिर कोई इवेंट हर जगह हर नज़रे सिर्फ एक्ट्रेस सौम्या टंडन पर ही ठहर जाती हैं।

सीरियल भाभी जी घर पर हैं इस समय टीवी का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है। जिसमे सौम्या एक खूबसूरत किरदार अनीता भाभी के रूप में नज़र आती हैं। उस सीरियल में अक्सर उन्हें सिर्फ साड़ी या फिर सूट पहने ही देखा गया है। पर रियल लाइफ में सौम्या थोड़ी ज्यादा बोल्ड हैं। अगर आप उनकी इंस्टाग्राम फोटोज देखने पर आपके सामने सौम्या का हॉट और सेक्सी अवतार भी सामने आ जायेगा।टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने 2006 में फेमिना फेस ऑफ़ द ईयर का खिताब भी जीता था। सौम्या का जन्म 3 नवंबर 1984 को भोपाल में हुआ था। उज्जैन के ST. MARRY CONVENT से अपनी स्कूलिंग खत्म करने के बाद सौम्या ने MBA की डिग्री भी हासिल की। पर बचपन से ही सौम्या को एक्टिंग और मॉडलिंग का भी बेहद शौक था। टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने 2006 में फेमिना फेस ऑफ़ द ईयर का खिताब भी जीता था।

इसके अलावा सौम्या ने डांस इंडिया डांस के साथ साथ कई टीवी शो भी होस्ट किये हैं। सौम्या टंडन को साल 2010 में इंडियन टेलीविज़न की तरफ से बेस्ट एंकर का भी अवार्ड मिला था। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही सौम्या एक उम्दा लेखिका भी हैं।

सौम्या टंडन की लिखी कविताओं का कलेक्शन ”मेरी भावनायें” नामक किताब में लोगों को मिल सकता है। सौम्या टंडन की किताब मेरी भावनाएं मोदी यंग राइटर नेशनल अवार्ड के लिए भी सेलेक्ट की गयी थी।

सौम्या टंडन ने महज 6 साल की उम्र से कविता लिखना शुरू कर दिया था।टीवी के अलावा सौम्या टंडन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सौम्या की पहली ही फिल्म ”जब वी मेट” करीना और शाहिद कपूर के साथ थी। उस फिल्म में सौम्या ने करीना की बहन ‘रूप’ का किरदार निभाया था।

सौम्या टंडन ने शाहरुख खान के साथ ” ज़ोर का झटका” रियल्टी शो होस्ट किया था

रियल लाइफ के रिलेशन की बात करें तो सौम्या का रियल लाइफ पति नल्ला विभूति नहीं बल्कि एक बैंकर हैं। सौम्या और उनके पति काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे और  सौम्या टंडन 2016 में अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी। सौम्या टंडन ने साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी। ।