Board of Control

टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में इंटरव्यू हो चुके हैं। सीएसी के तीनों सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण नए कोच के लिए इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी पहुंचे। इंटरव्यू के लिए रवि शास्त्री खुद नहीं पहचे उन्होंने स्काईप के जरिए अपना इंटरव्यू दिया।

सौरव गांगुली ने टाइम्स नाउ के बातचीत के दौरान कहा है कि आज शाम तक कोच के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इंटरव्यू के लिए जाने से पूर्व टाइम्स नाउ से पूर्व कप्तान और सीएसी सदस्य सौरव गांगुली ने बात की। गांगुली ने कहा, ‘सोमवार की शाम तक हम नए कोच के नाम का ऐलान कर देंगे।’

कोच की रेस में इस वक्त रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। बता दें कि सौरव गांगुली के साथ विवाद के कारण पिछली बार भी शास्त्री ने स्काईप के जरिए ही इंटरव्यू था। जिसके बाद अनिल कुंबले का कोच पद के लिए चयन हुआ था।