श्रीलंकाई दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का ऐलान रविवार को हो गया। टीम का एलान 26 जुलाई से शुरू हो रहे तीन टेस्ट मैंचो की सीरीज के लिए है। विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं अजिंक्य रहाणे को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

श्रीलंकाई दौरे के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और के एल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। राहुल चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में करुण नायर , स्पिनर जयंत यादव और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है। श्रीलंकाई दौरे पर भारतीय टीम 3 ओपनर बल्लेबाज के साथ जाएगी जिसमें लोकेश राहुल, मुरली विजय और अभिनव मुकुंद का नाम शामिल है।

टीम में चार तेज और तीन स्पिन गेंदबाज को शामिल किया गया है। स्पिन गेंदबाजों में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। जबकि तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा शामिल है।

भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर 21 और 23 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।

भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उप-कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा