जौनपुर, 31मार्च 2021

सहकारी पीजी कालेज मिहरावां में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज की श्रीमती ऊषा व विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्वेता सिंह रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मेजर सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि श्रीमती ऊषा सिंह महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल हैं। विषम परिस्थितियों में भी हौसला नहीं टूटने दिया। पति की एक घटना में गुजर जाने के बाद भी उन्होंने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया। आपके पति डा. अजीत कुमार सिंह कुटीर चक्के डिग्री कालेज में जूलाजी विभाग में रीडर एवं साइंटिस्ट्स थे। नौकरी के साथ-साथ पूरी ऊर्जा और मनोयोग से सामाजिक काम में भी जुटी रहती है। कोरोना काल अपनी उद्भव संस्था के माध्यम से गरीबों की बस्तियों में राशन किट बांटने से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन तक जरुरतमंदों को भोजन मुहैया करायीं। बड़ी पुत्री वेदिता आनंद सिंह आईआईटी रुड़की से रिसर्च वर्क कर रही हैं। छोटी बेटी मानवी अजीत सिंह आईआईटी दिल्ली में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट व उद्भव संस्था की फाउंडर और चेयरमैन हैं। अध्यक्षता प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर सरकारी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शिव शंकर सिंह यादव, प्रबंध तंत्र के वरिष्ठ सदस्य कमलेश राय, वरिष्ठ प्राध्यापक डा. पुष्पा सिंह, डा. श्याम नारायण सिंह, डा. राणा प्रताप सिंह, डा. रणधीर कुमार, डा. योगेंद्र प्रताप सिंह, डा. विकास सिंह, डा. नितेश कुमार यादव आदि रहे। संचालन एवं आभार डा. अरविंद सिंह ने किया।