Ancient Silver Coins, Hardoi News, Digging at home, Archaeological Department

हरदोई: यूपी के हरदोई में एक घर की खुदाई के दौरान कुछ ऐसा निकल आया जिसको देख हैरान हो गए। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर चल रहे खुदाई के काम को रुकवा दिया।

Ancient Silver Coins, Hardoi News, Digging at home, Archaeological Department
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के सरेहरी गांव का है। जहां के निवासी मुंशीलाल और उसका बेटा अपने खंडहर पड़े मकान में खुदाई कर रहे थे। वहीं इस दौरान उन्होंने दीवार पर फावड़ा मारा जिसके बाद मिट्टी का कुल्हड़ फूट पड़ा और उसमें से ढेर सारे चांदी के सिक्के निकले। वहीं सिक्के निकलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। सिक्कों को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर आ पहुंची। एसडीएम आशीष सिंह ने खंडहर में खुदाई रुकवा दी और खजाने की जगह को चिन्ह‍ित कर दिया।

Ancient Silver Coins, Hardoi News, Digging at home, Archaeological Department
इस मामले में डीएम पुलकित खरे का कहना है कि खुदाई में निकले सिक्के 100 साल से ज्यादा पुराने हैं। खुदाई में कुल 37 सिक्के निकले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी गई है। उनकी जांच के बाद ही चांदी के सिक्कों की असली कीमत पता चल पाएगी।