शिखर धवन

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। शिखर धवन ने अपने टेस्ट करियर का छठा और इस सीरीज का दूसरा शतक जड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 43 ओवर में बिना किसी नुकसान से 201 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (109 रन) और चेतेश्वर पुजारा (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।

राहुल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
के.एल राहुल टेस्ट क्रिकेट की लगातर 7 पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। के.एल राहुल से पहले सर इवर्ट्न वीक्स, एंडी फ्लावर, शिवनारायण चंद्रपॉल, कुमार संगाकारा और क्रिस रॉजर्स भी लगातार 7 बार 50 या उससे अधिक रन बना चुके हैं।
इस पारी से पहले केएल राहुल भारत की ओर से सर्वाधिक लगातार 6 अर्धशतकों के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

टीम
टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। श्रीलंका की टीम में 3 बदलाव हुए हैं लक्षण रंगीका, विश्व फर्नांडो और लाहिरू कुमारा को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, कुलदीप यादव

श्रीलंका: दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, दिलरूवान परेरा, मलिंदा पुष्पाकुमारा, लक्षण संदकाना