NIA, Terrorist Funding, Adesh Jain, Foreign Currency

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अलगाववादी और हुर्रियत नेताओं को पूछताछ के लिए एक बार फिर से दिल्ली बुलाया है। पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाए गए अलगाववादी और हुर्रियत नेताओं में अल्ताफ फंटूश, बिट्टा कराटे, गाज़ी जावेद बाबा, नईम खान, मेहराजुद्दीन और अयाज़ अकबर शामिल हैं। इनसे पहले भी दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय में पूछताछ की जा चुकी है।

इससे पहले अलगाववादी सयैद अली शाह गिलानी के पीआरओ अयाज अकबर, दामाद अल्ताफ फंटूश और मेहराजदिन कलवलतहरीक-ए-हुर्रियत पार्टी के तीन नेताओं को NIA की टीम ने श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया। एनआई ने इसी माह इन तीनों अलगाववादी नेताओं के घर छापा मारा था। तहरीक-ए-हुर्रियत ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है, हालांकि गिलानी के करीबियों की गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया गया है।

बता दें कि पहली बार कैमरे पर अलगाववादी नेता पाकिस्तान से पैसे लेकर घाटी में माहौल खराब करने की बात कबूलते दिखे थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने एनआईए को इसकी जांच सौंप दी।