stray dog

केरल, केरल में आदमखोर कुत्तों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केरल के तिरूवनंतपुरम जिले में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को काट काट कर मार डाला। पुलिस ने बुजुर्ग का शव बहुत बुरी हालत में बरामद किया है। उन्हे कुत्तों ने जगह जगह काटा था।

ये घटना तिरूवनंतपुरम के अत्तींगल में रिूरूविलम गांव की है। यहाँ रशुक्रवार की सुबह 85 वर्षीय कुनहिकृष्णन करीब नौ बजे बाल कटवाने के लिए घर से निकले थे। जब वह रात तक घर नहीं लौटे तो घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने एक स्थान से उनका लहूलुहान शव बरामद किया। उन्हें आदमखोर बन चुके आवारा कुत्तों ने काट-काट कर मार डाला था।

पुलिस के मुताबिक उनके चेहरे और दाहिने हाथ पर कुत्तों के काटने के निशान मिले हैं और उनके कंधे और गर्दन पर भी गहरे जख्म पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि केरल में इस तरीके का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आदमखोर कुत्तों ने यहां एक महिला की जान ले ली थी तो कई लोगों को घायल भी किया है।