Xiaomi अपने 11T सीरीज को जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस सीरीज को लेकर अब तक कई लीक्स रिपोर्ट्स सामने आ गए हैं। इस सीरीज के एक स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro को एक बार फिर से सर्टिफिकेशन के लिए देखा गया है, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi 11T के तहत भारत में दो स्मार्टफोन Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro को शामिल किया जा सकता है।  फोन को पहले  Google Play कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया था। अब, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक भारतीय वेबसाइट पर फोन की एक और सूची के बारे में ट्वीट किया है।

ट्वीट के अनुसार, Xiaomi 11T Pro को भारतीय वेरिएंट ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। फोन का मॉडल नंबर 2107113 है। हालांकि, स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। भारत से पहले इस स्मार्टफोन को चीन मार्केट में पेश किया जा चुका है, इसलिए स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स के बारे में पहले से ही जानते हैं।

Xiaomi 11T Pro Specifications

Xiaomi 11T Pro Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फ्लैट 10bit AMOLED ट्रू-कलर डिस्प्ले है। Xiaomi 11T Pro में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC है, जो 12GB तक रैम के साथ है। Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और एक टेलीमैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 11T Pro में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 120W Xiaomi हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को महज 17 मिनट में फुल चार्ज करने का दावा किया गया है। फोन का माप 164.1×76.9×8.8 मिमी और वजन 204 ग्राम है।