saubhagya

कल नई दिल्ली में पीएम मोदी ने 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए नई योजना ‘सौभाग्य’ की शुरुआत की। प्रधानमंत्री सहज विजली योजना की शुरुआत की गई।

पहले आरके सिंह ने परियोजना के बारे में ज्यादा बताने से इनकार कर दिया, लेकिन माना जा रहा है कि इस योजना के तहत इस साल दिसंबर तक देश के सभी गांवों का बिजलीकरण कर दिया जाएगा।

केंद्र सरकार की योजना सभी को बिजली देने की है। इसी के तहत सौभाग्य के रूप में नयी योजना की शुरुआत की गई। घर-घर बिजली पहुँचाने के लक्ष्य को सरकार जल्द ही पूरा करना चाहती है।

इस योजना के लिए प्रोजेक्ट्स तैयार करने के राज्य सरकारों को निर्देश भी दिए गए हैं। साझा कार्यक्रम के तहत इसके लिए फण्ड का आवंटन भी किया जाएगा। इसमें 60 फीसदी भागीदारी केंद्र की होगी। जबकि 10 फीसदी भागीदारी राज्य सरकारों की और 30 फीसदी बैंकों से ऋण के रूप में लिया जायेगा।

आर के सिंह ने बताया कि सरकार सभी गावों तक बिजली पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है। साथ ही सभी गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2019 का लक्ष्य बना चुकी है।

आरके सिंह ने बताया कि सरकार बिजली खरीदने से जुड़े कानूनों को और सख्त करेगी। इस साल के अंत तक 20 हजार मेगावॉट बिजली वायु ऊर्जा से और 20 हजार मेगावॉट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का लक्ष्य दिया गया है।

इस योजना का लाभ 2 से ढाई करोड़ लोगों को मिलेगा। इस योजना की कुल लागत करीब 16320 करोड़ रूपये है।
31 मार्च 2019 तक हर घर को बिजली देने का सरकार लक्ष्य लेकर चल रही है।