पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के बीच के संबंध सही नहीं चल रहें हैं। बता दें कि पिछले महीने काबुल में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद अफगानिस्तान ने इस घटना में पाकिस्तान का हाथ सामने आने के बाद उसके साथ सभी खेल संबंध खत्म कर लिए थे।

पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि एसीबी को हमसे माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा खान ने कहा कि हम अफगानिस्तान के साथ तब तक कोई मैच नहीं खेलेंगे जब तक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेगा। इस पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना पक्ष रखा है और माफी मांगने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है।

पाकिस्तान की मांग पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एसीबी के अध्यक्ष आतिफ मशाल ने कहा कि हम पीसीबी के साथ खेल संबंध आगे नहीं बढ़ाना चाहते। हम उनके साथ कोई भी मैच नहीं खेलना चाहते हैं। एसीबी का पीसीबी के साथ सुलह करने का कोई इरादा नहीं है।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में अपने खेल में काफी सुधार किया है। खासतौर पर सिमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने कई टीमों को अच्छी टक्कर दी है।

बताते चलें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जुलाई-अगस्त में टी20 सीरीज खेलने पर समझौता हुआ था। लेकिन 31 मई को अफगानिस्तान में धमाके हुए थे। इस धमाके 80 लोगों की मौत हो गई थी। धमाके के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था और बोर्ड ने कहा था मैत्रीपूर्ण मैचों और आपसी रिश्तों का कोई समझौता एक ऐसे देश के साथ मान्य नहीं है, जहां आतंकवादियों को पनाह दी जाती है।