afghanistan-test-matches-team-records-complete-side-dismissed-twice-in-a-day

टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन अफगानिस्तान के टेस्ट पदार्पण के मौके को ‘गम’ में बदल दिया. आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज भारतीय टीम ने नौसिखिए अफगानों को पारी और 262 रनों से मात दी.

141 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा महज चौथी बार हुआ, जब कोई टीम किसी टेस्ट मैच में दो बार ऑल आउट हुई. इससे पहले खुद भारत के अलावा जिम्बाब्वे की टीम यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम रखती है.

टेस्ट मैच: जानिए कब-कब एक दिन में दो बार ऑल आउट हुई टीम

1. भारत (58 और 82 रन), विरुद्ध इंग्लैंड, मैच के तीसरे दिन, 1952 (मैनचेस्टर)

2. जिम्बाब्वे (59 और 99 रन), विरुद्ध न्यूजीलैंड, मैच के दूसरे दिन. 2005/06 (हरारे)

3. जिम्बाब्वे (51 और 143 रन), विरुद्ध न्यूजीलैंड, मैच के दूसरे दिन. 2011/12 (नेपियर)

4. अफगानिस्तान (109 और 103 रन), विरुद्ध भारत, मैच के दूसरे दिन, 2018 (बेंगलुरु)

भारत में एक दिन में गिरा सबसे ज्यादा विकेट

बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुल 24 विकेट गिरे, जो भारत में टेस्ट मैच में गिरने वाले विकेटों की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 2004 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के तीसरे दिन 20 विकेट गिरे थे.

भारत में गिरे एक दिन में सर्वाधिक विकेट

24 विकेट : भारत vs अफगानिस्तान, 2018 (Day 2)

20 विकेट : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2004 (Day 3)

20 विकेट : भारत vs दक्षिण अफ्रीका, नागपुर, 2015 (Day 2)

116 साल में पहली बार गिरे एक दिन में 24 विकेट

टेस्ट मैच में एक दिन में सर्वाधिक विकेट गिरने की बात करें, तो यह रिकॉर्ड 27 विकेटों का है. भारत-अफगानिस्तान टेस्ट के दूसरे दिन 24 विकेट गिरे, ऐसा 122 साल में पहली बार देखने को मिला.

27 विकेट, इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888 (Day 2)

25 विकेट, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902 (Day 1)

24 विकेट, इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, ओवल, 1896 (Day 2)

24 विकेट, भारत vs अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018 (Day 2)