नई दिल्ली, 3 अप्रैल 2021

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते अब बिटकॉइन के अलावा दूसरे डिजिटल टोकन भी रफ्तार पकड़ रहे हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरम है जो अब तक के सबसे रिकॉर्ड पर पहुंच गई है।

एथेरम नेटवर्क के इस डिजिटल टोकन ने शुक्रवारवार को 6.1 प्रतिशत की उछाल भरी थी। शनिवार को ईथर 2158 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी जो इसकी रिकॉर्ड उच्च कीमत हैं। ईथर ने इस साल तीन गुना की उछाल भरी है। फरवरी में यह पहली बार 2000 डॉलर के पार गई थी।

एथेरम को लेकर बढ़ा सपोर्ट

हाल ही में वीजा पेमेंट नेटवर्क से सुपोर्ट मिलने के बाद से डिजिटल टोकन में वृद्धि की सम्भावना जताई जा रही थी। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज सीईएक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉन्सटेंटाइन अनिसिमो ने कहा था कि एथेरम आने वाले दिनों में 2100 के पार जा सकती है।

पिछले सप्ताह ही वीजा ने कहा था कि वह अपने पेमेंट नेटवर्क से ग्राहकों को एथेरम की खरीद की सुविधा देगा। वीजा की घोषणा के बाद एथेरम को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी थी। इसके साथ ही अरबपति उद्योगपति मार्क क्यूबन ने डिजिटल टोकन को खरीदने की बात कही थी। तो ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क मेरक्यूरो के को फाउंडर और सीओओ ग्रेग वाइजमैन ने यह कहते हुए उत्सुकता बढ़ाई थी कि यह असल करेंसी के बिल्कुल करीब है।