तुर्की-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने सिर्फ इंसानों को ही तबाह नहीं किया जानवर भी बुरी तरह दहशत में आ गए हैं. आपने कई वीडियो देखे होंगे जिसमें जानवरों को मलबे के नीचे से निकाला जा रहा है. हजारों की इस आपदा में मौत हो चुकी है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको प्‍यार आ जाएगा.

आमतौर पर माना जाता है कि बिल्‍ल‍ियां कुत्‍तों को खतरा मानती हैं और अक्‍सर उनसे दूर भागती हैं. पर ट्विटर पर @Gerashchenko_en एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक कुत्‍ता और एक बिल्‍ली आपस में लिपटे हुए हैं. 13 सेकेंड की इस छोटी क्‍ल‍िप में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों कसकर एक दूसरे को पकड़े हुए हैं. यह वीडियो तुर्की का है. कैप्‍शन लिखा है, ये बिल्ली और कुत्ते भूकंप से बच गए लेकिन दहशत देख‍िए कैसे कसकर एक दूसरे से लिपटे हुए हैं. वीडियो देखकर लगता है कि दोनों जानवरों में भूकंप का डर कितना ज्‍यादा है. वे कांप रहे हैं.

93 लाख बार देखा गया
क्लिप को अब तक करीब 93 लाख बार देखा गया है. 58 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक और आठ हजार लोगों ने रीट्वीट किया है. कई लोग- हॉर्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक मह‍िला ने लिखा, किटी की दुम में चोट लगी है. प्‍लीज इसकी सही जगह बताएं. तुर्की का कौन सा शहर, शायद रेस्‍क्‍यू टीम इनकी मदद कर पाए. एक यूजर ने गुस्‍सा भी जताया, उन्‍होंने लिखा, मैं कल्‍पना नहीं कर सकता कि इस शख्‍स ने वीडियो बनाने की बजाय मदद क्‍यों नहीं की. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, मदद करते वक्‍त बहुत आराम से इनके पास जाना होगा. क्‍योंकि जैसा दिख रहा… यह कुत्‍ता बिल्‍ली को बहुत बचाकर रखना चाहता है. कहीं वह हमला न कर दे. पर सोच‍िए ये किस हाल में होंगे.

हजारों लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए
तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्‍या 38 हजार के करीब पहुंच गई है. हजारों लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. 100 से ज्‍यादा देशों की रेस्‍क्‍यू टीमें उन्‍हें बचाने के लिए दिन रात एक कर रही हैं. इसके बावजूद इंसानों को बचाना मुश्किल हो रहा है तो जानवरों की क्‍या हालत हो रही होगी. समझा जा सकता है. इसी बीच कई सुखद कहानियां भी आ रही हैं. गुरुवार को बचाव दल ने 248 घंटों बाद 17 साल की एक लड़की को मलबे से जिंदा बाहर निकाला.