Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन आज लखनऊ में रमाबाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का उदघाटन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रगान गाकर किया। मंच से बोलते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला।

अखिलेश ने किया हमला-
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर आते ही भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को चुनावों में कहा गया कि कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा। मगर किसी भी किसान का कर्ज माफ़ नहीं किया गया बल्कि उन्हें धोखा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को भी आते ही बंद करा दिया है। अखिलेश ने कहा कि दुनिया भर में वो देश तरक्की करते हैं जिनकी सड़के अच्छी बनी होती हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि केंद्र की और यूपी की भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया है। अखिलेश ने कहा कि डायल 100 को लेकर कई तरह के सवाल उठाये गये थे। मगर अब यही व्यवस्था कई अन्य राज्यों में शुरू होने जा रही है। अखिलेश ने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा कारखाने बुंदेलखंड में हमारी सरकार में शुरू किये गये है।

उन्होंने कहा कि 55 लाख औरतों को समाजवादी पेंशन देने की शुरुआत हमने की थी। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वालो ने जो भी कहा था, उसका कुछ भी काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों से पूछना है कि नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था नीचे आ गयी है।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना-
इस तरह देश में मिलने वाले रोजगार और नौकरियाँ किसी को नहीं मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोगो ने 5 लाख से ज्यादा नौकरियाँ नौजवानों को दी थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुद्दा विकास, नया भारत बनाने का नहीं है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग पता नहीं कौन ओपीएम लेकर आ जाएँ।सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि हमन देश-प्रदेश को बचाएं। बुलेट ट्रेन पर अखिलेश ने कहा कि सबसे ज्यादा आबादी लखनऊ से कोलकाता रहती है। उन्होंने कहा कि आपकी ट्रेन ठीक से नहीं चल रही तो बुलेट ट्रेन कैसे चलेगी। अखिलेश ने कहा कि राजनीति का रास्ता ऊंचा-नीचा और टेढ़ा-मेढ़ा जैसा होता है। इन्द्रजीत सरोज के शामिल होने पर भी अखिलेश यादव ने ख़ुशी जताई।