alexander lukashenk

भारत यात्रा पर आये बेलारुस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और ने मुलाकात की।

बेलारुस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको का औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलारुस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको का स्वागत किया। राष्ट्रपति लुकाशेंको का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बेलारुस के बीच राजनयिक संबंधों को 25 साल पूरे हो चुके है।

पीएम नरेंद्र मोदी और बेलारुस राष्ट्रपति लुकाशेंको ने दोनों देशों के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर विचार विमर्श किया। पीएम नरेंद्र मोदी और बेलारुस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हम संयुक्त विकास और डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया के तहत निर्माण को बढ़ावा देंगे। राष्ट्रपति लुकाशेंको के साथ आये प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के लिए एक बिजनेस फोरम और समानांतर बैठकें भी आयोजित की। ताकि वह अन्य क्षेत्रों में भी कारोबार के अवसर तलाश सकें। बेलारुस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको दो दिवसीय भारत यात्रा पर है।