EVM

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज विधानसभा में EVM के साथ डेमो दिखाया। सौरभ ने कहा- साधारण इंजीनियर भी EVM से छेड़छाड़ कर सकता है। इससे किसी भी पार्टी को जिताया जा सकता है। जिस पार्टी को भी जिताना है उसका सीक्रेट कोड होता है।

सौरभ भरद्वाज ने आगे कहा कि 3 घंटे के लिए गुजरात की EVM दे दीजिए, चैलेंज है बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी।  EVM हैक कर नतीजे बदलकर दिखाए।

सौरभ भारद्वाज ने पूरे सदन के सामने EVM में टेंपरिंग का डेमो दिखाया। डेमो में सौरभ ने आम आदमी पार्टी को 10 वोट दिए, जबकि बीजेपी को 3 के सामने वाला बटन तीन बार दबाया। जब उन्होंने रिजल्ट दिखाए तो वो चौंकाने वाले थे। रिजल्ट में बीजेपी को 11 वोट मिले, जबकि उसे सिर्फ 3 वोट मिले थे।

आपको बता दें कि ये वहीँ EVM मशीन है जिससे आम आदमी पार्टी 67 सीट जीतकर दिल्ली में सरकार बनाये हुए है।

अलका लांबा ने उठाया ईवीएम का मुद्दा
आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा ने ईवीएम में छेड़छाड़ पर चर्चा की शुरूआत की। अलका ने कहा, ‘हमें ईवीएम देकर देखिए, हम बताएंगे कि टेंपरिंग संभव है। साजिशों का पर्दाफाश होना लोकतंत्र के जरूरी है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणाम पर किसी ने आवाज नहीं उठाई।

अलका ने आगे कहा, ‘वैज्ञानिक को ईवीएम देने से कैसा डर? यूपी चुनाव में ईवीएम के साथ खेल हुआ था। वोटिंग से ज्यादा वोट गिनती में आए। बॉम्बे हाईकोर्ट ने ईवीएम जब्त करने का आदेश दिया। जनता को ईवीएम के बारे में जानने का हक है। जनता ने जिसे वोट दिया वो वोट उसे नहीं पहुंचा। जेनरेशन-1 की मशीनों से वोट कराए गए। क्योंकि जेनरेशन-1 की मशीनों में टैंपरिंग आसानी से संभव है। चुनाव आयोग कि क्या मजबूरी थी जो उन्होंने नगर निगम चुनाव जेनरेशन-1 की मशीनों से करवाए। अब चुनाव आयोग बताए कि जेनरेशन-2 की मशीन मौजूद थीं, तो जेनरेशन-1 की मशीन से वोट क्यों कराए गए?

धरने पर बैठे विजेंद्र गुप्ता
मार्शल द्वारा सदन से बाहर निकाले गए विजेंद्र गुप्ता गांधी प्रतिमा की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए हैं। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह साबित करने के लिए कई दस्तावेज हैं कि वे कितने भ्रष्ट हैं।

विजेंद्र गुप्ता को  सदन से बाहर किया गया 
दिल्ली में विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जमीन डील का मुद्दा उठाया। गुप्ता ने आप पर लैंड डील के आरोप लगाए। स्पीकर के बार अनुरोध करने पर भी जब विजेंद्र गुप्ता नहीं माने तो स्पीकर को उन्हें मार्शल से बाहर निकलवा दिया।

सूत्रों के मुताबकि सदन के सामने आप विधायक सौरभ भारद्वाज ईवीएम में छेड़छाड़ का लाइव डेमो देंगे। विधानसभा में कपिल मिश्रा और केजरीवाल आमने-सामने होंगे।

सत्र से पहले बैठक में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आशुतोष शामिल हुए
सत्र से पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया और उन्होंने ट्वीट में लिखा कि , ‘देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज सदन में सौरभ भारद्वाज देश के सामने रखेंगे। उन्हें ज़रूर सुनियेगा। सत्यमेव जयते।

विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई। बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आशुतोष केजरीवाल के घर पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए।