asha sharma

गाज़ियाबाद, गाज़ियाबाद नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर आशा शर्मा और 100 पार्षद ने मंगलवार को शपथ लेकर कार्यभार संभाला । घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार ने मेयर आशा शर्मा को शपथ दिलाई, जिसके बाद मेयर आशा शर्मा ने भी पार्षदों को शपथ दिलाई। समारोह में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके समेत कई नेता शामिल रहे।

आपको बता दें कि 1995 में नगर निगम के प्रथम चुनाव से लगातार मेयर पद पर भाजपा का कब्जा रहा है। इस बार नगर निगम का चुनाव नये परिसीमन के आधार पर हुआ है। बीते सालों तक नगर निगम क्षेत्र 80 वार्डों में विभाजित था। नये परिसीमन में वार्ड बढ़ कर 100 हो गए। यही वजह रही कि इस बार निर्वाचित पार्षदों की संख्या 100 है। सबसे ज्यादा 57 पार्षद भाजपा के चुने गए हैं। कांग्रेस के 15, बसपा के 13 और सपा के पांच पार्षद निगम के सदन में बैठेंगे। अन्य दस पार्षद निर्दलीय हैं। तो वहीं दूसरी  तरफ समारोह स्थल पर पार्षद और आने वाले हर शख्स से स्वच्छता एप डाउनलोड कराई गई । इसके लिए नगर आयुक्त ने विशेष रूप से एक अधिकारी नियुक्त किया है। वही एप डाउनलोड की निगरानी करेंगे। जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद को नंबर वन बनाया जा सकेगा। यही नहीं वहीं पार्षदों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह अपने क्षेत्र में एप डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

इस पूरे समारोह स्थल पर 1500 लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया था। नगर निगम ने प्रत्येक पार्षद को अतिरिक्त निमंत्रण कार्ड दिए गये थे ताकि उनके समर्थक और करीबी इस समारोह में शामिल हो सकें।