ऑस्ट्रेलिया खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए टीम इंडिया चुन ली गयी है। रविवार को चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में अश्विन और और रवींद्र जडेजा टीम में शामिल नहीं हैं। शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर हो गए हैं और विराट कोहली की कप्तानी वाली इस 16 सदस्यीय टीम में उमेश यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। युवराज सिंह और सुरेश रैना को एक बार फिर टीम में मौका नहीं मिला है।

इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की तो घोषणा कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं होंगे। जबकि ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर की टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इसलिए आराम दिया गया है क्योंकि वे अभी पैर की चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रोफी में भाग लेने वाली टीम में पांच बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के चार चोटिल खिलाड़ी, क्रिस लिन, जेम्स पैटिंनसन, जॉन हेस्टिंग्स और मिचेल स्टार्क भारत दौरे से बाहर हैं। इनके स्थान पर जेम्स फॉकनर के अलावा नाथन कूल्टर नाइल को चुना गया है। जोश हेजलवुड को वनडे टीम में शामिल किया गया है वहीं टी20 टीम में वह जगह नहीं बना पाए हैं।

चुनी गई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ही होंगे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल भी इस टीम का हिस्सा होंगे। डेन क्रिस्चन और टिम पाइन को भी टी20 टीम में जगह मिली है। जेसन बेहरेंडॉफ और केन रिचर्डसन को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मो. शमी.

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एशटन एगरट, पैट्रिक कमिंस, जेम्स फॉकनर, आरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविड हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टायनिस, मैथ्यू वेड, हिल्टर कार्टराइ ,एडम जम्पा, नाथन कूल्टर-नाइल।

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जेसन, डेन क्रिस्चन, नाथन कूल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, आरोन फिंच, ट्रेविड हेड, मोजिज हेनरीकेस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पाइन, केन रिचर्ड्सन, एडम जम्पा।