नई दिल्ली, 4 मई 2021

आप सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है और कमजोरी का कारण बनता है। ऐसे मामलों में दवाओं के अलावा हर किसी को अपनी डेली डाइट का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में अगर आप ऐसे लोगों की श्रेणी में हैं जो कोविड-19 से पीड़ित हैं या फिर उबर रहें हैं तो अपने खाने के बारे में विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं। हम आपको ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको बचना चाहिए जो आपके सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं और आपके शरीर के लिए भी अच्छे नहीं हैं।

पैक्ड भोजन

दरअसल डिब्बाबंद या फिर पैक्ड फूड घर में हो तो लगता है कि भूख लगने पर झट से खोला और इस्तेमाल कर लिया लेकिन कोविड संक्रमण के मामले में ऐसे खाद्य पदार्थ बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनमें सोडियम की मात्रा अधिक होती है। इन्हें लंबे समय तक रखने के लिए संरक्षित किया जाता है जो सूजन को बढ़ावा देते हैं। ये कोविड से उबरने में देरी की वजह बन सकती है और प्रतिरक्षा प्रणाली को भी कमजोर करते हैं।

मसालेदार भोजन

विशेषज्ञों के अनुसार इस समय के दौरान मसालेदार भोजन से बचना चाहिए। बहुत लोग मसालेदार और तीखा खाना बहुत पसंद करते हैं लेकिन ऐसे खाद्य पदार्थ अक्सर गले में जलन पैदा करते हैं। इसके चलते आपको अधिक खांसी हो सकती है। लाल मिर्च पाउडर का सेवन करने से बचें। लाल मिर्च की जगह काली मिर्च का सेवन शुरू करें क्योंकि यह रोगाणुरोधी और जीवाणुरोधी गुणों से भरपूर होती है।

तला हुआ खाना

जब आप कोविड-19 से उबर रहे होते हैं उस दौरान आपका टेस्ट वापस आता है तो ऐसे में स्वादिष्ट खाने का मन करता है तो बहुत संभावना है कि तली हुए स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों की तरफ आप जाएं। विशेषज्ञों के अनुसार ये खाद्य पदार्थ वसा में उच्च होते हैं और अक्सर अधिक मात्रा में होते हैं। ये पाचन की समस्या को बढ़ाते हैं और पेट पर भार बढ़ा सकते हैं। यह साबित हो चुका है कि तले हुए खाद्य पदार्थ आंत के माइक्रोबायोम पर बुरा असर डालते हैं और इम्यून को कमजोर करते हैं। वे अक्सर खराब कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ाते हैं।

कोल्ड ड्रिंक्स से बचें

संक्रमण और रिकवरी अवधि के दौरान हर कीमत पर कोल्ड ड्रिंक्स या इस तरह के संरक्षित पेय से बचें। ये सभी पेय सूजन का कारण बनते हैं और उबरने की प्रक्रिया में समस्या उत्पन्न करते हैं। आप नीम्बू पानी का आनंद ले सकते हैं, लेकिन इसमें सोडा न मिलाएं।