Bank Holiday, Annual Closing, Public Dealing, ATM, Cash

नई दिल्लीः अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे 28 मार्च तक निपटा लें, क्योंकि 29 मार्च यानि गुरुवार से बैंकों में 4 दिन की लंबी छुट्टी रहने वाली है। इस दौरान बैंक ब्रांच बंद रहने से बैंकिंग ट्रांजैक्‍शंस पर खासा असर हो सकता है। हालांकि 31 मार्च को महीने का 5वां शनिवार है, इसलिए बैंकों में कामकाज होगा।

किस किस तारीख को बंद रहेंगे बैंक 
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी डी. थॉमस फ्रांको राजेन्‍द्र देव ने बताया कि सोशल मीडिया पर बैंकों के लगातार 5 दिन बंद रहने का मैसेज गलत है। बैंक केवल गुरुवार और शुक्रवार को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे पर बंद होंगे लेकिन 31 मार्च को महीने का 5वां शनिवार है, इसलिए बैंकों में कामकाज होगा। बैंक केवल महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं। इसके बाद एक अप्रैल को रविवार की छुट्टी है और 2 अप्रैल यानी सोमवार को भी बैंक बंद रहेंगे। 2 अप्रैल को एनुअल क्लोजिंग के चलते बैंक में पब्लिक डीलिंग नहीं होगी।

पहले ही निपटा लें जरूरी काम
अगर आप महीने की अंतिम तारीख पर बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटाने की सोच रहे हैं तो आपको कैश की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। दो दिन की छुट्टी और मौजूदा वित्‍त वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते 31 मार्च को बैकों में भारी भीड़ होगी। वहीं बैंक बंद रहने की वजह से एटीएम में पैसा डालने का काम प्रभावित हो सकता है।  इसलिए बेहतर होगा कि आप आखिरी समय का इंतजार न करते हुए बैंकों से जुड़े अपने जरूरी काम 28 मार्च तक खत्‍म कर लें।