Barra

सुरेश सविता

कानपुर, कानपुर के बर्रा 8 क्षेत्र में थाना बर्रा के अंतर्गत मानसिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति के साथ मारपीट तथा अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय राजकुमार, बर्रा 8 इलाके का रहने वाला है. राजकुमार इलाके के ही एक घर में केयरटेकर का काम करता था. राजकुमार के भाई बाल किशन द्वारा  बर्रा थाने में दी गयी तहरीर के मुताबिक  11 दिसम्बर सोमवार को शाम करीब 7 बजे इलाके के कुछ दबंग  प्रथम चौहान, अमन लाला, अंकित पंडित और अन्य 7-8  लोगों ने राजकुमार के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी. यहांतक कि उसके हाथ-पैरों के नाखून तक उखाड़ लिये थे. उसके बाद 12 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास इलाके के लोगों ने कुछ लोगों को उसे वैन में बैठाते देखा था. उसके बाद से उसकी कोई सूचना नहीं मिल पायी है.

बाल किशन ने यह भी बताया कि मारपीट के बारे में इलाके के एक व्यक्ति अजय सिंह ने 100 नंबर पर सूचना दी थी. पुलिस आई लेकिन बिना किसी कार्रवाई के लौट गयी. उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में पुलिस ढीला-ढाला रवैया अपना रही है.

खबरें 24 द्वारा बर्रा थाने के एसओ भास्कर मिश्रा से इस मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से आज थाने में तहरीर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.