यास्मीन चौहान

गुड़गांव : पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अक्सर कमजोर माना जाता है। लोगों को यकीन होता है कि जो काम पुरुष कर सकते हैं, उसे महिलाएं नहीं कर सकती हैं। मगर बॉडी बिल्डर यास्मीन चौहान मनक ने लोगों की सोच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।

यास्मीन ने बताया कि स्कूलिंग के दौरान वह दूसरी लड़कियों की खूबसूरती देख कर उदास हो जाया करती थी। तब उन्होंने खुद की बॉडी को शेप में लाने का फैसला लिया। वह पिछले 20 सालों से जिम में अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए लिए पसीना बहा रही हैं। फिलहाल अपने पति के साथ गुड़गांव में रहने वाली यास्मीन बताती हैं कि मैं बचपन से काफी पतली थी। वजन बढ़ाने के लिए इलाज भी करवाया, मगर कुछ फायदा नहीं हुआ। लोग मुझे बदसूरत कहते थे, मगर मुझे उनकी बातों का बुरा नहीं लगता क्योंकि मैं भी खुद को बदसूरत ही मानती थी। आज लोग यास्मीन चौहान को ‘आयरन वुमेन’ के नाम से भी बुलाते हैं।

यास्मीन ने कहा- “मैं स्कूल से पासआउट होने के बाद कॉलेज पहुंची, तब मैंने जिम जाने का निर्णय लिया। उस वक्त मैं सिर्फ 17 साल की थी। हालांकि, तब लड़कियों के लिए जिम जाना काफी मुश्किल था, मगर मेरे फैमिली मेंबर्स ने मुझे सपोर्ट किया और मैं रोजाना जिम जाने लगी। इस दौरान कई लोग मुझे डिस्करेज भी करते थे, मगर मैंने कभी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। जिम जाने की वजह से न सिर्फ मेरा कॉन्फिडेंस लौटा, बल्कि मैं खूबसूरत और अट्रैक्टिव भी दिखने लगी।” खबरों के मुताबिक मनक गुडग़ांव में अपना एक जिम चलाती हैं और अपने जिम में वो हर महीने करीब 300 लड़के-लड़कियों को ट्रेनिंग देती है।

1. यास्मीन चौहान मनक

2. यास्मीन चौहान मनक

3. यास्मीन चौहान मनक

4. यास्मीन चौहान मनक

5. यास्मीन चौहान मनक

6. यास्मीन चौहान मनक

7. यास्मीन चौहान मनक

8. यास्मीन चौहान मनक

9. यास्मीन चौहान मनक