BHU

उत्तर प्रदेश की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी मामले में शनिवार की रात में हालात और बिगड़ गए जब पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में कुछ छात्रा- छात्राएं घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल कैंपस में दाखिल हुआ और पत्थरबाजी कर छात्रों पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से भगदड़ शुरू हो गयी जिसमें 3 छात्र घायल हो गए हैं।

दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कुलपति का आवास घेरने की कोशिश की। इसी दौरान प्रदर्शन के हालात बेकाबू हो गए और सिक्योरिटी वालों को छात्रों पर लाठियां भांजनी पड़ीं। जिसके बाद मौके पर पहुंची 10 थानों की पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिससे नाराज छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और वाहनों को आग के हवाले करना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि, प्रदर्शन में कई टू-व्हीलर्स को आग लगा दी गयी है। सिक्योरिटी और पुलिस वालों के सामने छात्र डटे हुए हैं, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया है। बनारस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचे बनारस के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण भी आधी रात के बाद BHU पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मामले की जाँच होगी साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।