blue whale challenge game का पूरी दुनिया में कहर जारी है जिसकी चपेट में यूपी भी आ गई है। कई छात्र इस गेम का टास्क पूरा करने के चक्कर में आत्महत्या तक कर ले रहे हैं। यूपी की राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र से एक 8वीं के छात्र ने गेम का टास्क पूरा करने के लिए फांसी लगाकर जान दे दी।

पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर में रहने वाला 13 वर्षीय आदित्य अपने ननिहाल में रहकर निर्मला कान्वेंट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता था। छात्र के मामा के अनुसार वह पढ़ाई में ठीक ठाक था और अपनी माँ के मोबाइल पर कोई गेम खेलता था। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह गुमसुम रहता था।

गुरुवार की देर रात वह अकेले कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं आने पर उन्होंने अंदर जाकर देखा उसका शव लटका हुआ था।

आदित्य के मामा आरके सिंह ने बाकी के परिजनो को ये नसीहत दी है कि अपने बच्चों के मोबाइल और कंप्यूटर को बराबर चेक करें नहीं तो किसी और का बच्चा भी ऐसी अनहोनी का शिकार हो सकता है।