कानपुर देहात: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल के पास खड़े ट्रक की केबिन में किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रक में बतौर क्लीनर की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मोबाइल बंद कर चालक के फरार होने से परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है।

बारा निवासी नफीस (16) की मां सलमा की मौत करीब 14 साल पहले हो गई थी। पिता दो साल के मासूम को लावारिस हालत में छोड़कर चला गया था। पड़ोसी मो. इसरार की पत्नी मुन्नी बेगम ने उसकी बेटे की तरह परवरिश की। मौजूदा समय में वह गांव के कल्लू उर्फ नईम के ट्रक पर क्लीनर का काम कर रहा था। रविवार को ट्रक में महाराष्ट्र से किशमिश लादकर कानपुर जाते समय रात में दोनों बारा में रुक गए थे। चालक कल्लू उर्फ नईम सोमवार सुबह पांच बजे उसे घर से बुलाकर ले गया था। शाम करीब चार बजे कल्लू का ट्रक बारा टोल के पास खड़ा होने तथा केबिन में किशोर का शव पड़ा होने की सूचना पर अकबरपुर सीओ एके जायसवाल, कोतवाल शैलेंद्र ¨सह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। इस बीच बारा के लोगों की भीड़ एकत्र हो चुकी थी। मुन्नी बेगम व उसके पुत्र मो. निसार ने शव की शिनाख्त की। कोतवाल शैलेंद्र ¨सह ने बताया कि क्लीनर नफीस के साथ ट्रक के केबिन से झांकते समय गर्दन व कनपटी में चोट लगने से हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी ¨बदुओं पर छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।