Mayawati MahaRailly

बहुजन समाज पार्टी बीते कुछ सालों में अपना जनाधार खो चुकी है, बात चाहे 2014 के लोकसभा चुनाव की करें या 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव दोनों ही बड़े चुनावों में बसपा के वोटरों ने पार्टी का साथ नहीं दिया। जिसके अंतर्गत बसपा सुप्रीमो मायावती अब अपनी पार्टी के जनाधार को दोबारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो रही हैं, इसी क्रम में सोमवार 18 सितम्बर यानि आज बसपा सुप्रीमो मायावती सूबे के मेरठ जिले में महारैली करेंगी।

2019 का चुनावी शंखनाद करेंगी बसपा सुप्रीमो-
बीएसपी सुप्रीमो मायावती कल मेरठ के परतापुर स्थित वेदव्यासपुरी पहुंच रही है। जहाँ वो 2019 के लिए चुनावी शंखनाद करेंगी। ऐसे में विपक्षी एकता की उम्मीद के बीच उनके निशाने पर बीजेपी की मोदी और योगी सरकार रहेंगी। इस रैली में मायावती दलितों, मुस्लिमों और पिछड़ों को जोड़ने की भी कोशिश करेंगी। आपको बता दें कि, रैली को संबोधित करने से पहले मायावती तीन मंडलों की समीक्षा बैठक भी करेंगी। यह समीक्षा बैठक मायावती एक होटल में करेंगी।

आपको बता दें कि, मायावती के मेरठ दौरे का पूरा प्रोग्राम प्रशासन को मिल गया है। इस दौरान बीएसपी के थिंकटैंक ने रैली की कामयाबी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

ये रहेंगे मौजूद-
बीएसपी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली, मध्य प्रदेश के बसपा प्रभारी और मुरादाबाद मंडल के जोन कोऑर्डिनेटर एमएलसी अतर सिंह राव, पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन, योगेश वर्मा आदि ने विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों के साथ रैली स्थल की तैयारियों का जायज़ा लिया।

वही मेरठ के एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने कई सीओ और थानेदारों के साथ बीएसपी नेताओं के साथ व्यवस्था को लेकर अंतिम रूप दिया। आपको बता दें कि रैली मे भारी भीड़ जुटने के मददेनजर पुलिस ने दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगाई है।