दुनिया भर में आईफोन के लॉन्च होते ही उसके दीवानों की पैसे जुटाने की जुगाड़ बाजी शुरू हो जाती है। बहुत से लोग अब मजाक बनाते हैं कि मैं अपनी किडनी बेच कर आई फोन खरीदने की बात सोच रहा हूं।

अगर मजाक को छोड़ दें तो ब्रिटेन की एक प्राइस कंपैरिजन साइट मनीसुपरमार्केट डॉट कॉम ने यह अनुमान लगाया है कि आप दुनिया के किस इलाके में रहते हैं और आपको कितने दिन काम करने के बाद पैसे बचाने से आईफोन 13 खरीदने में मदद मिल सकती है।

एपल का क्रेज
मनीसुपरमार्केट डॉट कॉम ने कहा, “एपल दुनिया में स्मार्टफोन का सबसे पसंदीदा ब्रांड है। आप उससे प्यार कर सकते हैं, आप उससे नफरत कर सकते हैं लेकिन आप उसे इग्नोर नहीं कर सकते।आईफोन खरीदने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में आपको अलग-अलग समय अवधि तक काम करके पैसे बचाने की जरूरत पड़ सकती है।”

कैसे निकाला हिसाब?
मनीसुपरमार्केट डॉट कॉम ने आईफोन 13 की अलग-अलग देश में कीमत पता की है और वहां लोगों की औसत सैलरी का अनुमान लगाकर यह बताया है कि किस देश के लोग कितनी देर काम कर आईफोन 13 खरीदने के लिए जरूरी रकम की व्यवस्था कर सकते हैं। इस साइट ने यह माना है कि किसी भी देश में 8 घंटे का कामकाजी दिन होता है।

किस देश में कितना काम
मनीसुपरमार्केट डॉट कॉम ने बताया है कि भारत में आपको 3 महीने तक काम करके आई फ़ोन 13 खरीदने के लायक पैसे जुटाने में मदद मिल सकती है। इसकी तुलना में स्विट्जरलैंड में 4 दिन काम करके आईफोन 13 के लिए जरूरी रकम जुटाया जा सकता है। अगर बात दुनिया के सबसे अमीर देश अमेरिका की करें तो वहां 6 दिन की सैलरी में एक व्यक्ति आईफोन 13 खरीद सकता है। अगर आप जर्मनी में रहते हैं तो आपको 2 हफ्ते काम करने के बाद आई फ़ोन 13 खरीदने के लिए जरूरी रकम जुटाने में मदद मिल सकती है। भारत की तुलना में सिर्फ फिलीपींस ही एक ऐसा देश है जहां 3 महीने से अधिक समय तक काम करने के बाद आप एपल का आईफोन 13 खरीद सकते हैं।