अगर आप टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरहोल्डर हैं तो आपके पास कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है। एयरटेल का राइट्स इश्यू आज से खुल गया है और यह 21 अक्टूबर को बंद होगा। राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी की 21,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। यह फंड 230 रुपए के प्रीमियम समेत 535 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जुटाया जाएगा।

डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर
अभी भारती एयरटेल के शेयर 695 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं राइट्स इश्यू में कंपनी के शेयरहोल्डर को 535 रुपए में शेयर बेचेगी। इस लिहाज से प्रति शेयर निवेशकों को अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी के मुताबिक राइट इश्यू की पात्रता को लेकर रिकॉर्ड डेट 28 सितंबर तय की गई थी। भारती एयरटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 29 अगस्त को राइट्स इश्यू के जरिए 21,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाने को मंजूरी दी थी।

राइट्स इश्यू में कितने शेयर खरीद सकते हैं
शेयरधारक निश्चित अनुपात में ही राइट्स इश्यू में शेयर खरीद सकते हैं। कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए 1:14 का अनुपात तय किया है, इसका मतलब है कि शेयरधारक के पास मौजूद भारती एयरटेल के हर 14 शेयर पर 1 अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका है। यानी शेयरधारक हर 14 शेयर के बदले एक शेयर के लिए आवेदन कर पाएंगे।

राइट्स इश्यू में कौन खरीद सकता है शेयर
राइट्स इश्यू में पुराने शेयरहोल्डर्स को ही कम कीमत पर शेयर बेचे जाते हैं। यानी जिनका पहले से ही कंपनी के शेयर्स में निवेश होता है, वही राइट्स इश्यू के जरिए डिस्काउंट पर शेयर खरीद सकते हैं। इसके लिए कंपनी ही अवधि तय करती है और इसी अवधि में आप शेयर खरीद सकते हैं।

क्या होता है राइट्स इश्यू
कंपनियां राइट्स इश्यू का इस्तेमाल फंड जुटाने के लिए करती हैं। इसमें पुराने शेयरहोल्डर्स को कम कीमत पर शेयर जारी किए जाते हैं। राइट्स इश्यू का मतलब होता है कि कंपनी कुछ नया काम करने जा रही है। इससे शेयर में तेजी आती है। वैसे कुछ कंपनियां अपना कर्ज कम करने या खत्म करने के लिए भी राइट्स इश्यू का सहारा लेती हैं।