बिजनेस डेस्क. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को हुए नुकसान की भरपाई अब बहुत तेजी से हो रही है। पिछले कई दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी बनी हुई है। वहीं अब अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 14 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। सोमवार सुबह कंपनी के शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 2000 रु पर थे और कुछ ही देर में 2135 रु प्रति शेयर तक पहुंच गए।

इन्वेस्टर्स को हजारों करोड़ का फायदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक Adani Enterprises के शेयरों में पिछले पांच छह दिनों में तकरीबन 80 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इसके पीछे की वजह अमरीकी फर्म जीक्यूजी के साथ अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों की बड़ी डील बताई जा रही है। इतना ही नहीं ग्रुप की सभी लिस्टिड कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी से निवेशकों को हजारों करोड़ का फायदा भी हुआ है। इससे माना जा रहा है कि अडानी ग्रुप पिछले महीने हुए नुकसान से कई गुना कमाई करके वापसी कर सकता है।

मिनटों में 29 हजार करोड़ की कमाई

अडनी ग्रुप के मार्केट कैप में जबरदस्त तेजी की वजह से इसके मार्केट कैप में 29 हजार करोड़ रु से ज्यादा की छलांग देखने को मिली। शनिवार तक कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख 14 हजार करोड़ रु के आसपासस बना हुआ था, वहीं सोमवार को शेयर 2135रु पहुंचने पर 2 लाख 43 हजार करोड़ रु तक पहुंच गया|