नई दिल्ली, 2 सितम्बर 2021

अगर सबकुछ ठीक रहा तो त्योहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता यानी डीए में एक बार फिर से इजाफा होगा। इस संबंध में सितंबर या अक्टूबर महीने में ऐलान संभव है।

क्यों है उम्मीद: दरअसल, साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की जाती है। ये बढ़ोतरी छमाही आधार पर होती है। साल 2021 की पहली छमाही यानी जनवरी से जून तक का महंगाई भत्ता बढ़ चुका है। ऐसे में अब कर्मचारियों को दूसरी छमाही यानी दिसंबर तक के महंगाई भत्ते का इंतजार है। इस छमाही में कर्मचारियों को मूल वेतन का 3 फीसदी अतिरिक्त डीए मिलने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि बीते एक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। अब कर्मचारियों को मूल वेतन के 17 फीसदी की बजाए 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर दूसरी छमाही में डीए में इजाफा होता है तो कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से भत्ता मिलेगा।

क्यों हुआ 11 फीसदी का इजाफा: दरअसल, कोरोना की वजह से सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) की तीन अतिरिक्त किस्तों, जो 01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01.2021 से देय थीं, पर रोक (फ्रीज) लगा दी थी। इस भत्ते की दर क्रमश: 4, 3 और 4 फीसदी थी। बीते जुलाई महीना में सरकार ने इस रोक को हटाकर डीए में कुल 11 फीसदी की दर से इजाफा किया। वहीं, 01.01.2020 से लेकर 30.06.2021 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ता की दर 17 फीसदी पर ही यथावत बनी हुई थी।

पेंशनभोगियों को भी मिलेगी राहत: साल की दूसरी छमाही में पेंशनभोगियों को भी महंगाई राहत यानी डीआर का इंतजार है। पेंशनभोगियों को अभी 28 फीसदी की मौजूदा दर में महंगाई राहत मिल रही है।