इस साल जहां एक तरफ शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है, तो वहीं कुछ कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड के जरिए राहत देने की कोशिश की है। इंफोसिस उन्हीं कंपनियों में से एक है जिसने निवेशकों को वित्त वर्ष 2022 में 620 प्रतिशत का डिविडेंड दिया है। इस आईटी कंपनी के निवेशकों को 13 अक्टूबर 2022 को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कंपनी कुछ बड़ा ऐलान करेगी।

क्या हो सकता है ऐलान?

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 12 और 13 अक्टूबर को होगी। इस मीटिंग में बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की तरफ से फाइनेंशियर रिजल्ट को अप्रूव किया जाना है। साथ कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से चालू वित्त वर्ष के लिए पहली बार डिविडेंड का ऐलान किया जा सकता है। बता दें, पिछले साल कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 13 अक्टूबर की ही तारीख को 15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था।

कंपनी के शेयरो में इस साल 23.52 प्रतिशत की गिरावट इस साल देखने को मिली है। कंपनी के एक शेयर की कीमत साल 2022 में 1898.45 रुपये से घटकर 1452 रुपये के लेवल पर आ गए हैं। बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर 1.62 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गए हैं। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 6,10,871.36 करोड़ रुपये का है।