इन दिनों शेयर बाजार (share market) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस बीच पेनी स्टॉक (penny stock) से निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। बता दें कि जिन शेयर्स के दाम बहुत कम होते हैं उन्हें ही पेनी स्टॉक कहा जाता है। इसमें शानदार रिटर्न देने (stock return) की क्षमता होती है, साथ ही इनमें जोखिम भी काफी होता है। आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने काम समय में अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न देकर मालामाल (stock tips) कर दिया। ये स्टॉक है टेक्सटाइल मैनुफैक्चरर कंपनी दिग्जाम (Digjam)
दिग्जाम के स्टॉक (Digjam stock price) ने एक साल में 4,412 फीसदी रिटर्न दिया है। 22 दिसंबर, 2020 को 3.90 रुपये पर बंद हुआ पेनी स्टॉक आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE ) में 176 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस लिहाज से अगर किसी निवेश ने एक साल पहले दिग्जाम के शेयरों में एक लाख रुपये की रकम लगाई होती तो आज यह रकम 45.12 लाख रुपये हो जाती।

महीने भर में 191.15 फीसदी चढ़ा  
बीएसई पर आज सुबह यह शेयर 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 176 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कंपनी के शेयरों में आज 4.99% की तेजी है. इसी के साथ इस टेक्सटाइल मैनुफैक्चरर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 35.20 करोड़ रुपये हो गया। इस साल की शुरुआत से दिग्जाम का शेयर 4,192 फीसदी चढ़ा है और एक महीने में 191.15 फीसदी चढ़ गया है। मिडकैप शेयर पिछले 21 दिनों में 177.38% चढ़ा है। Digjam शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

जानिए निवेश करना चाहिए या नहीं 
स्टॉक को बीएसई पर एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) के दूसरे चरण के तहत शामिल किया गया है। आपको बता दें कि उन स्टॉक्स को एएसएम कैटेगरी में रखा जाता है जिसकी कीमतों में बिना किसी लॉजिकल फैक्टर्स के अचानक उतार-चढ़ाव देखा जाता है। सितंबर तिमाही के अंत में प्रमोटरों के पास कोई हिस्सेदारी नहीं थी, सितंबर तिमाही के अंत में पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 41,058 शेयर या 100% हिस्सेदारी थी। यह बेहद महत्वपूर्ण कारक है इसलिए इस स्टॉक में डील करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार लें और मार्केट एक्सपर्ट से राय जरूर ले लें।
जानें कंपनी की वित्तीय स्थिति 
दिग्जाम के स्टॉक में तेजी फर्म के वित्तीय प्रदर्शन के अनुरूप है। सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के लिए 2.76 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 370.29% बढ़कर 7.46 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के 0.38 करोड़ रुपये के मुकाबले दूसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री 2,234% बढ़कर 8.87 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.15 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले परिचालन लाभ 373.95% बढ़कर 5.89 करोड़ रुपये हो गया।