बाजार में तेजी बरकरार है। सेंसेक्स 437.01  अंकों की तेजी के साथ 60129 और निफ्टी 128.35  अंकों की बढ़त के साथ 17,918.70 के स्तर पर है। टीसीएस, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स में तेजी दिएा रही है। वहीं नजारा टेक्नॉलजी के शेयरों में प्रति शेयर 414.85 रुपये की उछाल दिख रही है।

आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है।  बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282.56 अंकों की बढ़त के साथ 59,960.39 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी  17886 के स्तर से आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन को शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 260 अंकों के फायदे के 59938 के स्तर पर था, जबकि 89 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 17880 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में आज भी ओएनजीसी था। वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.45 फीसद की उछाल देखी जा रही है। इनके अलावा टाटा स्टील, टाइटन, एलएंडटी के शेयर  थे। अगर टॉप लूजर की बात करें तो एचसीएल टेक, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और डिविस लैब के स्टॉक्स थे।

गुरुवार का हाल: टाइटन, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल

बीएसई सेंसेक्स में बृस्पतिवार को 488 अंकों का उछाल आया। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच टाइटन, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी से बाजार को मजबूती मिली। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 488.210 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,677.83 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.35 अंक यानी 0.82 प्रतिशत उछलकर 17,790.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टाइटन रहा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ”रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले तेजड़िये बाजार में हावी हुए। दोपहर कारोबार में वाहन सूचकांक 4.5 प्रतिशत चढ़ा। त्योहार शुरू होने के साथ कपड़ा, उपभोक्ता टिकाऊ और रियल एस्टेट क्षेत्र में गतिविधियों में तेज देखने को मिली।” शुक्रवार को तिमाही परिणाम की शुरूआत के साथ आईटी सूचकांक में तेजी रही।