10वीं

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। हालांकि अभी इलाहाबाद, चेन्नई, देहरादून, त्रिवेंद्रम रिजन के रिजल्ट घोषित हुए हैं।

2017 में 90.95% बच्चे पास हुए हैं। जबकि पिछले साल 10वीं पास होने वाले बच्चों की संख्या 96.91 प्रतिशत थी। अबकी बार परिणाम में 5 फीसदी की गिरावट आई है। दिल्ली में इस साल 88.37 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। साल 2016 में बोर्ड का एग्जाम देने वाले 91.76 प्रतिशत पास हुए थे।

गौरतलब है कि पहले ये खबरें आ रही थीं कि रिजल्‍ट शनिवार, 3 जून को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे। मगर इसे 12 बजे के लिए शेड्यूल किया गया है। तय समय पर रिजल्ट न आने पर ट्व‍ि‍टर पर लोगों ने अपना गुस्सा भी दिखाया।

ये चीजें रखें पहले से तैयार-
1. अपना रोल नंबर पहले से तैयार रखें।
2. रिजल्ट आते ही सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in हैंग होने लगती हैं, इसलिए पहले से ही लॉग इन कर रखें।
3. यदि cbse.nic.in पर लॉग इन नहीं हो पा रहा है, तो www.cbseresults.nic या www.result.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट-
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– Secondary School Examination (Class X) Results 2017 लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर डालें।
– सब्मिट करें। आपके स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट दिखने लगेगा।
– प्रिंटआउट लेकर रख लें।