CM Yogi, First Anniversary of Yogi Government, Loksabha Bypoll, Deputy CM Keshav Prasad Maurya,

लखनऊः लोकसभा उपचुनाव के नतीजों को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली सालगिरह का जश्न मनाया। ‘एक साल-एक मिसाल’ की थीम पर लोकभवन में कार्यक्रम का आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व दिनेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ह्दय नरायण दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में आल्हा, फरूवाही, राई, रागिनी, मयूर नृत्य और कथक की प्रस्तुति कलाकारों ने दी।

योगी सरकार की उपलब्धियों का लेखाजोखा किया पेश  
इस कार्यक्रम में योगी सरकार की उपलब्धियों का लेखाजोखा पेश किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए एक वर्ष में काम किया। जब हमने सरकार संभाली तो खजाना खाली था। एक लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़क गद्धायुक्त थीं। कर्मचारियों को देने के लिए वेतन नहीं था। भर्तियों में रोक लगी थी, नौजवान भटक रहे थे। पहली ही कैबिनेट में हमने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद किसान को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किसानों का कर्ज माफ किया।

हमने पहल करते हुए 35 हजार हर परिवार को दिया: योगी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना यूपी में लागू नही हो पाई थी। एक साल में 11 लाख गरीबों को आवास दिया। गरीब बच्चियों की शादी नहीं कर पाते थे। हमने पहल करते हुए 35 हजार हर परिवार को दिया। यूपी की तत्कालीन सरकार रुचि नही लेती थी। हमारी सरकार में एक वर्ष में 37.26 लाख शौचालय, शहरी क्षेत्रों में 4.50 लाख शौचालय दिए। 8 जिले ओडीएफ हो चुके हैं, अक्टूबर 2018 में यूपी के ज्यादातर जिले ओडीएफ होंगे।

गठन के बाद सबसे पहले किसानों का किया कर्ज माफ: केशव 

CM Yogi, First Anniversary of Yogi Government, Loksabha Bypoll, Deputy CM Keshav Prasad Maurya,
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने गठन के बाद सबसे पहले किसानों के हित में उनका कर्ज माफ कर दिया। आज किसी भी गांव में जाइए वहां छप्पर की जगह घरों ने ले ली है। गन्ना किसानों के भुगतान से लेकर तमाम तरह की समस्याओं का समाधान किया गया।

नवजवानों के हित में काम कर रही सरकार: महेंद्र नाथ 
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पार्टी के किसानों, जवानों और नवजवानों के हित में अपने संकल्प पत्र के मुताबिक तेजी से काम कर रही है। उपचुनावों में मिली हार को उन्होंने मामूली बताया और कहा कि एक दो चुनाव हारने से घबराना नहीं चाहिए।