बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान सागर में मानसून के लिए अनुकूल स्थितियां बननी शुरू हो गई हैं। विषुवत रेखा से मानसून की हवाओं का प्रवाह भारत की दिशा में चल निकला है। ऐसा अनुमान है अगले 48 घंटों में अंडमान-निकोबार के तमाम इलाकों में मानसून से पहले की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। 13 मई के आसपास अंडमान और निकोबार के ज्यादातर द्वीप समूहों में मानसून से पहले की बारिश शुरू हो जाएगी।

उत्तर भारत में जगह-जगह धूल भरी आंधियों के बीच में तेज बारिश बढ़ गई हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की मई के महीने में आंधी और बारिश होना एक सामान्य बात है और पिछले 48 घंटों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर तेज हवाओं तथा बिजली की गरज के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई है।

राजधानी दिल्ली में 2 दिन तक बारिश की स्तिथि
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आंधी और बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का कहना है की यह स्थिति अगले 48 घंटों तक बनी रहेगी। इसका सीधा मतलब यह हुआ दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले 2 दिनों तक धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना लगातार बनी रहेगी।

उत्तर-पश्चिम हिमालय के अगले 10 दिनों में एक के बाद एक, दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस यहां पर अपना असर दिखा रहे हैं। इन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ हिमालय की तलहटी में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं का मेल-मिलाप हो रहा है। ऐसी स्थिति में सिक्किम से लेकर जम्मू-कश्मीर तक पूरे हिमालय में 20 मई तक रह-रहकर जगह-जगह बारिश होती रहेगी।