INX Media Private Ltd, Karti Chidambaram, CBI, SC, Supreme Court, ED, P. Chidambram,

नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर आईएनएक्स मामले को लेकर शिकंजा कसता ही जा रहा है। जांच एजेंसियां लगातार कार्ति के खिलाफ छापेमारी कर रही है। इसी बीच पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है। पूर्व वित्त मंत्री ने अपनी याचिका में कहा कि उनके बेटे के खिलाफ चल रही जांच राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैै।

सीबीआई और ईडी पर लगाया आरोप 
100 पेजों की याचिका में चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट से अपने परिवार के साथ निजता और सम्मान के साथ जीने के अधिकार देने के लिए गुहार लगाई है। इसमें उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार उनके बेटे को निशाना बनाने के लिए ऐसा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई और ईडी राजनीतिक साजिश का हिस्सा बन गई हैं। उनके बेटे को परेशान करने के लिए बार-बार समन भेजा जाता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मीडिया को गलत सूचनाएं दी जा रही हैं जिस कारण उन्हे और उनके बेटे को पीड़ा और अपमान का सामना करना पड़ रहा है।

सुप्रीम कोर्ट से मांगा सवालों का जवाब 
चिदंबरम के मुताबिक सीबीआई ने एयरसेल-मैक्सिस केस की जो एफआईआर दाखिल की है उसमें उनका या उनके बेटे का नाम है ही नहीं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से दो सवालों का जवाब भी मांगा है। बता दें कि आईएनएक्स मामले में कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। इस मसमले की अगली सुनवाई छह मार्च को होगी। कोर्ट ने एक मार्च को पेश होने के ईडी के समन पर भी कोई आदेश देने से इंकार कर दिया। सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से कहा गया कि कार्ती कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे हैं।