Delhi Chief Secretary, Anshu Prakash, Amanatulla Khan, AAP MLA, Assault Case, Surrender

नई दिल्ली: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले फरार चल रहे आप विधायक अमानतुल्ला खान ने आज दिल्ली के जामिया थाने में जाकर सरेंडर किया। हालांकि पुलिस का कहना है कि अमानतुल्ला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उन्हें उत्तरी दिल्ली लेकर जा रही है। पुलिस के मुताबिक अमानतुल्ला पर उत्तरी दिल्ली में केस दर्ज है इसलिए उनकी गिरफ्तारी वहीं की जाएगी।

वहीं इस पूरे मामले में अमानतुल्ला ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। मुख्य सचिव यह सब कुछ भाजपा के इसारे पर कर रही है। बता दें कि आप विधायक प्रकाश जरवाल को पुलिस ने मंगलवार रात हिरासत में ले लिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया। बाकि विधायक फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

क्या है मामला

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार रात मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया। अंशु की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की। इससे पहले, देवली के विधायक जरवाल और अंबेडनगर के आप विधायक अजय दत्त ने दावा किया कि नौकरशाह ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं। उन्होंने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक शिकायत भी दर्ज कराई है।