रिपोर्टर सुरेश कुमार सविता की रिपोर्ट

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। कुछ इसे खेलना पसंद करते है तो कुछ लोग टी वी पर एक भी मैच नहीं छोड़ सकते। गर्मी की छुट्टिया शुरू होते ही हर गली मोहल्ला में क्रिकेट टीम तैयार हो जाती है। बच्चों में क्रिकेट के प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए कानपुर में विगत 4 वर्षों से अग्रवाल क्लासेज टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराता आ रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी पालिका स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

आज हुए फाइनल मैच में टीम स्टडीपीडिया व टीम अग्रवाल क्लासेज दोनों टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। आखिरी ओवर तक चले मैच में कांटे की टक्कर हुई जिसमें टीम स्टडीपीडिया ने टीम अग्रवाल क्लासेज को 36 रनों से हराया। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता व नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया ने विनर व रनर टीम को ट्रॉफी दे कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की। टूर्नामेंट के आयोजक अभिषेक श्रीवास्तव, गौतम उधानी, हार्दिक कटियार व शिल्पी जैन ने बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन व मैन ऑफ़ द मैच रहे बच्चों को सर्टीफिकेट प्रदान किये। जहाँ टूर्नामेंट का मीडिया पार्टनर ख़बरें 24 रहा वहीँ इंटीग्रिटी बी पी ओ सर्विसेज, शिफ्फ्रोल लुब्रिकेंट्स अग्रवाल क्लासेज व स्टडीपीडिया एजुकेशन ने टूर्नामेंट को स्पॉंसर किया।