Business

डोकलाम को लेकर भारत के खिलाफ चीन के उकसाने वाला बयान बदस्तूर जारी है। इस बार चीनी विदेश मंत्रालय ने कश्मीर मुद्दे को अपना मोहरा बनाते हुए कहा कि वहां के हालात ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया के अहम देश है। कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास टकराव जारी है।इससे न दोनों देशों बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता को नुकसान है।’

शुआंग ने कहा कि हमें आशा है कि दोनों पक्ष इलाके में तनाव कम करने और शांति व स्थिरता बनाने में सहायक कुछ और जरूरी कदम उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने में चीन रचनात्मक भूमिका निभाने का इच्छुक है।

दरअसल भारत शुरू से ही कश्मीर को आंतरिक मामला बता कर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की किसी भी कोशिश को शुरू से खारिज करता रहा है। ऐसे में चीन का यह बयान भारत को चिढ़ाने के मकसद से ही दिया गया प्रतीत होता है। वहीं एक और बात गौर करने वाली ये है कि भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी पर बीते कई महीनों से जारी तनाव को लेकर तो चीन ने बयान दिया, मगर अमरनाथ में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया।

गौरतलब है कि डोकलाम के मुद्दे पर भारत और चीन के बीच तनातनी का माहौल है। इस दौरान चीन की तरफ से लगातार उकसावे वाले बयान आ रहे हैं। इससे पहले चीन के एक सरकारी अखबार के संपादकीय में सीधे-सीधे धमकी देते हुए लिखा गया था कि इससे पहले कि हालात और बिगड़ जाएं और भारत को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ें, वो डोकलाम से अपने सैनिक हटा ले। अखबार लिखता है कि बीजिंग अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता के मामले में किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा।

वहीं चीनी सरकार के मुख्यपत्र माने जाने वाले पीपुल्स डेली ने भी मंगलवार को अपने संपादकीय पन्ने पर 22 सितंबर 1962 में छपे एक भड़काऊ संपादकीय को दोबारा प्रकाशित किया है। इस लेख में उसने ‘क्षेत्रीय उकसावे’ को लेकर भारत को चेतावनी दी है।

आपको बता दें कि भारत, चीन और भूटान सीमा पर स्थित डोकलाम पर चीन अपना दावा कर रहा है, वहीं भारत और भूटान का कहना है कि ये हिस्सा भूटान का है और विवादित है।