Shooter Anish wins CWG gold

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन की शुरुआत शानदार रही. शूटरों के निशाने सोने के तमगे जुटा रहे हैं. हरियाणा के 15 साल के अनीश भानवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. उन्होंने भारत के खाते में 16वां गोल्ड डाला. फाइनल में उन्होंने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 30 अंक अर्जित किए. इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल ऑस्ट्रेलिया के सर्जई इवग्लेवस्की (28 अंक) ने जीता, जबकि ब्रॉन्ज इंग्लैंड के सैम गोविन (17 अंक) के हिस्से आया.

गोल्ड मेडलिस्ट अनीश

इससे पहले शूटिंग में भारत के लिए इकट्ठे दो मेडल आए. महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में 37 साल की तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड पर निशाना साधा, जबकि उनकी हमवतन अंजुम मौदगिल को सिल्वर मेडल मिला. फाइनल में तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 457.9 अंक हासिल किए, जबकि अंजुम (455.7 अंक) दूसरे स्थान पर रहीं. इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश (444.6) को मिला. तेजस्विनी का मौजूदा कॉमनवेल्थ में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता था.

शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 15 हो गई है, जिनमें 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं. इसके साथ ही शूटिंग में सर्वाधिक 6 गोल्ड हासिल हो चुके हैं. वेटलिफ्टिंग में भारत ने 5 गोल्ड मेडल जीते हैं.

भारत के खाते में अब तक कुल 34 मेडल आ चुके हैं. वह 16 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है.

table

भारत के तीन मुक्केबाज फाइनल में

युवा मुक्केबाज अमित ने पुरुषों के 46-49 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने युगांडा के जुमा मीरो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी. अब अमित से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है.

गौरव सोलंकी लगाएंगे गोल्डन पंच

गौरव सोलंकी ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीलंकाई मुक्केबाज ईशान बांद्रा को हराकर फाइनल में जगह बनाई. गौरव ने यह मुकाबला 5-0 के स्कोर से जीता. इस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन मुक्केबाजी का प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट हासिल किया.

मनीष कौशिक फाइनल में पहुंचे

भारत के मनीष कौशिक ने भी 60 किलोग्राम भार वर्ग के एक अहम मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड के मुक्केबाज जेम्स मैक्गिवर्न को 4-1 से हराया. इसके साथ वो भी फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए उतरेंगे.
कुश्ती: फाइनल में पहुंचे बजरंग

भारत के बजरंग पूनिया ने पुरुष की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 65 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल के एक अहम मुकाबले में उन्होंने कनाडा के पहलवान विनसेंट डी मैरिनिस को 10-0 से शिकस्त दी. फाइनल में उनका मुकाबला वेल्स के पहलवान केन चैरिग से होगा. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

पूजा की विजयी शुरुआत

भारत की पूजा ढांडा ने महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. पूजा ने अपने पहले मैच में कनाडा की इमिली स्काएफेर को 12-5 से मात देते हुए विजयी शुरुआत की है. दिन के दूसरे मैच में उनका सामना न्यूजीलैंड की एना मोकेयावा से होगा.

टेबल टेनिस: भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

भारत के हरमीत देसाई ने टेबल टेनिस के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. हरमीत ने ऑक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हू हेमिंग यान जिन को मात दी. भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 11-8, 10-12, 12-10, 11-8 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

शरत सेमीफाइनल में, हरमीत बाहर

टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. शरत ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-2 (9-11, 13-11, 10-12, 11-9, 11-7, 11-9) से मात दी. वहीं हरमीत को एकतरफा मुकाबले में 4-0 (11-9, 11-8, 11-9, 11-8) से मात खानी पड़ी.

हरमीत और शेट्टी सेमीफाइनल में

भारत की दो जोड़ियों ने टेबल टेनिस के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी के अलावा अंचत शरत कमल और साथियान गणनसेकरन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. हरमीत और सनिल ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हू हेमिंग और यान जिन को मात दी. भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 11-8, 10-12, 12-10, 11-8 से मात. इसके अलावा शरत और साथियान ने इंग्लैंड के डेविड मैक्बेथ और वॉल्कर सैमुएल की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मात दी. भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को 11-7, 11-8, 12-10 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

महिला युगल के फाइनल में मनिका-मौमा

टेबल टेनिस के महिलाओं के डबल्स मुकाबलों में भारत की मनिका बत्रा और मौमा दास ने फाइनल में जगह बना ली है. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबले में भारत की सुतिर्था मुखर्जी और पुजा की जोड़ी को हार मिली. मनिका-मौमा की जोड़ी ने सेमीफाइनल-2 में मलेशिया की यिंग हो और कारेन लिन की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 (11-4, 11-6, 11-5) से मात देकर फाइनल में कदम रखा. फाइनल में उनका सामना सिंगापुर की तियावनेई फेंग और यु मेंग्यु की जोड़ी से होगा. इस जोड़ी ने सेमीफाइनल-1 में पूजा और सुतिर्था की जोड़ी को 3-0 (11-5, 11-7, 11-5) से मात दी.

एथलेटिक्स: भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स के भाला फेंग इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज ने 80.42 के अंक हासिल किए.

बैडमिंटन : महिला, पुरुष युगल के सेमीफाइनल

बैडमिंटन में महिला युगल एवं पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रवेश कर लिया है. एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने महिला युगल और सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई. सिक्की-अश्विनी की जोड़ी ने महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की हासिनी अंबालानगोदागे और मधुशिका दिलरुक्शी की जोड़ी को सीधे गेमों में 26 मिनटों के भीतर 21-11, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशिया की पेंग सून चान और सून हुआट गोह की जोड़ी को 51 मिनट तक चले मैच में 21-14, 21-15, 21-9 से मात दी.

सेमीफाइनल में पहुंच श्रीकांत

वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के जिन रेइ रेयान एनजी को 21-15, 21-12 से हराया से हराया.