Deepika and Joshna

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया)। भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को स्कवॉश की महिला युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। इसके अलावा भारत की पुरुष युगल और मिश्रित युगल जोड़ी ने भी जीत दर्ज की है। दीपिका-जोशना की जोड़ी ने महिला युगल के पूल-सी में खेले गए मैच में वेल्स की टेस्नी इवांस और डियोन सैफरी की जोड़ी को मात दी।

साल 2014 में ग्लासगो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका-जोशना की जोड़ी ने वेल्स की जोड़ी को 30 मिनट के भीतर 2-1 (11-8, 7-11, 11-8) से मात दी और पूल-सी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल में दीपिका और जोशना की जोड़ी का सामना शुक्रवार को कनाडा की समंता कोर्नेट और निक्की टोड की जोड़ी से होगा।

पुरुषों की युगल स्पर्धा में विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन ने वेल्स के पीटर क्रीड और जोएल माकिन को 11-7, 8-11, 11-10 से हराया। अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना सिएरा लिओने के अर्नेस्ट जोंबला और यूसीफ मनसराय से होगा। मिश्रित युगल स्पर्धा में जोशना जिनप्पा और उनके जोड़ीदार हरिंदर पाल संधू ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड की लिजा आइटकेन और केविन मोरन की जोड़ी को मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 2-0 (11-10, 11-8) से अपने नाम किया। पहला गेम 11-10 से जीतने के लिए भारतीय जोड़ी को 14 मिनट का समय लगा जबकि दूसरे गेम 13 मिनट में जीत भारतीय जोड़ी ने अगले दौर में प्रवेश किया।