मुंबई, 30 अप्रैल 2021

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का अगला चरण 1 मई से शुरू होना है। इस फेज में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग टीका लगवा सकेंगे। कई राज्यों ने साफ कर दिया है कि वो एक मई से टीकाकरण नहीं कर सकेंगे क्योंकि उनके पास वैक्सीन का स्टॉक नाकाफी है। दस से ज्यादा राज्यों की ओर से वैक्सीन ना होने की बात कहने के बाद केंद्र ने कहा है कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि वैक्सीन पर्याप्त है और एक मई से तय कार्यक्रम के हिसाब से ही टीकाकरण अभियान चलेगा।

राज्यों के पास वैक्सीन की कमी के सवाल पर लव अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार अब तक कोरोना वैक्सीन की 15 करोड़ से ज्यादा खुराक राज्यों को फ्री दे चुकी है। फेज I और II में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस समय भी वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। तय कार्यक्रम के हिसाब से ही कल से टीकाकरण होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों के पास वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध है और अगले तीन दिन में 20 लाख डोज और पहुंच जाएंगी।

दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों ने कहा- वैक्सीन तो है नहीं

एक मई से शुरू होने वाले फेज के लिए बुधवार से ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है। इस बीच कई राज्यों ने साफतौर पर अपने नागरिकों को कह दिया है कि अभी वो 18 साल से 45 साल के नागरिकों को टीका नहीं दे सकेंगे क्योंकि उनके पास पार्याप्‍त संख्‍या में डोज नहीं हैं। जिन राज्यों में वैक्सीन की कमी बताई है। उनमें- दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्य भी हैं, जहां भाजपा की ही सरकार है।

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा मामले इस समय भारत में आ रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 386,452 नए केस आए हैं और 3498 मरीजों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केस अब 32 लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं दो लाख से ज्यादा मौतें देश में कोरोना से हुई हैं।