2 g spectrum scam, UPA, Former PM Manmohan Singh, PM Modi

नई दिल्ली, 2G घोटाले में कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी करने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार तरीके से पलटवार किया है। संसद में भी इसकी गूंज सुनाई दी। इस बीच, UPA-2 के समय देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि 2G को लेकर बीजेपी की ओर से जानबूझकर प्रॉपेगैंडा फैलाया गया। पूर्व पीएम ने कहा कि सभी आरोप खराब नीयत से लगाए गए थे।

सीबीआई की विशेष अदालत ने इस सबसे बड़े घोटाले में राजा, कनिमोझी समते सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इस बड़े फैसले पर मनमोहन सिंह ने कहा, ‘हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। UPA सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। कोर्ट के फैसले से आरोप बेबुनियाद साबित हुए। खराब नीयत से आरोप लगाए गए थे।’

 कांग्रेस पार्टी ने सीधे तौर पर पूर्व CAG विनोद राय और बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में सिर्फ झूठ फैलाया गया। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पूर्व सीएजी विनोद राय को देश से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि विनोद राय इस वक्त बीसीसीआई के प्रशासक समिति (सीओए) के प्रमुख हैं।